बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्ज़ा फख़रुल इस्लाम आलमगीर ने कहा है कि इस साल के मध्य तक राष्ट्रीय चुनाव हो सकते हैं.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक, आलमगीर ने यह बात बीएनपी के चेयरमैन ऑफ़िस में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कही.
इससे पहले, प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि राष्ट्रीय चुनाव अगले साल हो सकते हैं, जो कि साल 2026 के मध्य तक की बात थी. प्रोफ़ेसर मुहम्मद युनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार हैं.
उनके बयान के जवाब में बीएनपी सेक्रेटरी आलमगीर ने कहा, “हमें लगता है कि इसमें (आम चुनावों में) ज़्यादा देरी करने की कोई वजह नहीं है. अब जब चुनाव आयोग बन चुका है. सरकार में पर्याप्त स्थिरता है. निर्वाचन संबंधी सुधार करने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट भी इस महीने आ जाएगी. इसलिए, अभी नहीं लगता है कि इसमें देरी की जानी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “जुलाई-अगस्त के बीच चुनाव की संभावना है.”
उन्होंने पार्टी से अपील की कि, “ (पार्टी कार्यकर्ता) सरकार, चुनाव आयोग, राजनीतिक दलों के साथ सहयोग करें, ताकि इस साल के मध्य तक चुनाव करवाए जा सकें.”
उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में देरी करना राजनीतिक और आर्थिक संकट को बढ़ा सकता है. (bbc.com/hindi)