अंतरराष्ट्रीय

कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी आग से अब जेलों में बंद सैकड़ों कैदी भी लड़ रहे
14-Jan-2025 9:11 AM
कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी आग से अब जेलों में बंद सैकड़ों कैदी भी लड़ रहे

-ब्रैंडन ड्रेनोन

कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग लगी है. अब इसे बुझाने के काम में लगभग एक हज़ार कैदियों को भी शामिल किया गया है.

11 जनवरी को 939 कैदी इस अभियान में शामिल किए गए. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं.

ये सभी कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ करेक्शन्स एंड रिहैबिलिटेशन द्वारा चलाए जा रहे वालंटियर प्रोग्राम का हिस्सा बन गए हैं.

हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार है. कुछ इसे शोषण बता रहे हैं तो कुछ इसे पुनर्वास.

वैसे कैदियों को दैनिक भत्ते के तौर पर 5.80 डॉलर से लेकर 10.24 डॉलर प्रति दिन दिए जाते हैं. यदि कैदियों को किसी आपातकालीन गतिविधि में लगाया जाता है, तो उनको एक डॉलर अतिरिक्त दिया जाता है.

रॉयल रामे एक पूर्व फ़ायर फ़ाइटर और एक ग़ैर-लाभकारी फ़ॉरेस्ट्री एंड फ़ायर रिक्रूटमेंट प्रोग्राम के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, “आपको अन्य लोगों (फ़ायर फ़ाइटर) की तुलना में चंद पैसे मिल रहे हैं. आप केवल सस्ते मज़दूर हैं.”

उन्होंने कहा, “इस बात को लेकर एक स्टिग्मा भी है. जब लोग फ़ायर फ़ाइटर्स के बारे में सोचते हैं तो वो किसी हीरो, किसी साफ़-सुथरे चरित्र वाले व्यक्ति की कल्पना करते हैं, न किसी ऐसे व्यक्ति की, जो जेल में बंद है.”

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news