मनोरंजन

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच प्रीति जिंटा ने कहा, ‘हम अभी सुरक्षित हैं’
12-Jan-2025 12:38 PM
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच प्रीति जिंटा ने कहा, ‘हम अभी सुरक्षित हैं’

मुंबई, 12 जनवरी । अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा कि लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच वह और उनका परिवार फिलहाल सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने आसपास हुई तबाही को देखकर दुखी हैं। एक्स पर उन्होंने एक अपडेट साझा किया और लिखा: "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी, जहां हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी। हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। "मैं हमारे आस-पास की तबाही को देखकर बहुत दुखी हूं और भगवान की आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं।" "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो सब कुछ छोड़ने को मजबूर हुए या आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। उम्मीद है स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगी।

अग्निशमन विभाग, अग्निशामक कर्मियों और जान-माल बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें। इससे पहले 9 जनवरी को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट के माध्यम से अभिनेत्री ने उन लोगों के कामों की प्रशंसा की थी जो जंगल की आग के बाद प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए थे। अभिनेत्री ने इससे पहले लॉस एंजिल्स के पड़ोस में लगी जंगल की आग की एक क्लिप साझा की थी। लॉस एंजिल्स में लगी आग के बाद 9 जनवरी को नोरा फतेही ने एक वीडियो के माध्यम से भयावह अनुभव के बारे में बात की थी।

उन्होंने लिखा कि अरे दोस्तों, मैं लॉस एंजिल्स में हूं, और जंगल में आग बहुत भयंकर है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। हमें पांच मिनट पहले ही निकलने का आदेश मिला है। इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से बाहर निकल रही हूं। मैं हवाई अड्डे के पास जाऊंगी और वहां आराम करूंगी क्योंकि आज मेरी एक फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाऊंगी। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है इसलिए मैं आपको अपडेट देती रहूंगी। 7 जनवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news