खेल

ऑस्ट्रेलिया ओपन: चोट के बावजूद नाओमी ओसाका को पहले दौर का मैच खेलने का भरोसा
10-Jan-2025 4:10 PM
ऑस्ट्रेलिया ओपन: चोट के बावजूद नाओमी ओसाका को पहले दौर का मैच खेलने का भरोसा

मेलबर्न, 10 जनवरी । दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका को पेट की चोट के स्कैन के नतीजे "शानदार" नहीं होने के बावजूद सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में पहले दौर का मैच खेलने का भरोसा है। चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सीजन के पहले मेजर की तैयारी के लिए एएसबी क्लासिक के फाइनल में पहुंची, लेकिन उसे रिटायर होना पड़ा और एमआरआई स्कैन करवाना पड़ा। हालांकि उसने शुक्रवार को स्कैन के नतीजों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी, लेकिन ओसाका ने कहा कि वह फ्रांसीसी महिला कैरोलिन गार्सिया के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच के लिए तैयार है। ओसाका ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं आम तौर पर बहुत ईमानदार व्यक्ति हूं, लेकिन मैं शायद आपके सवाल का ईमानदारी से जवाब नहीं दूंगी।

एमआरआई, यह शानदार नहीं था, लेकिन साथ ही यह बुरा भी नहीं था। मैं अपना मैच खेलने को लेकर काफी आशावादी हूं, मेरा मतलब है कि मैं निश्चित रूप से अपना मैच खेलूंगी, और मैं यहां पिछले दो दिनों से काफी अच्छा अभ्यास कर रही हूं।" 27 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑकलैंड में डब्ल्यूटीए इवेंट में अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल किया है और वहां फाइनल से रिटायर होने पर महसूस की गई तत्काल तबाही से मानसिक रूप से आगे बढ़ गई है। ओसाका ने कहा, "यह सिर्फ इसलिए निराशाजनक था क्योंकि मुझे लगा कि मेरा शरीर मेरे दिमाग की इच्छा के अनुसार काम नहीं कर रहा था, और जाहिर है कि मैं यहां खेलने के अपने अवसरों को लेकर बहुत चिंतित थी, इसलिए मुझे लगा कि सबसे अच्छा निर्णय बाहर निकलना था, भले ही मैं वास्तव में ऐसा नहीं चाहती थी।" पिछले साल उनके अभियान ने इस भावना को और बढ़ा दिया था, जो मातृत्व अवकाश के लंबे कार्यकाल के बाद काफी हद तक पुनर्निर्माण में बिताया गया था। ओसाका सितंबर में लंबे समय के कोच विम फिसेट से अलग हो गईं और पैट्रिक मौराटोग्लू के साथ फिर से जुड़ गईं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news