मनोरंजन

बिपाशा ने पति करण और बेटी देवी के साथ लगाए 'उम्मीद के पौधे'
10-Jan-2025 1:13 PM
बिपाशा ने पति करण और बेटी देवी के साथ लगाए 'उम्मीद के पौधे'

मुंबई, 10 जनवरी । अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मिलकर सभी के लिए ‘खुशी और उम्मीद’ के पौधे रोपे, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह परिवार के साथ पौधे लगाती नजर आईं। पौधे के साथ उन्होंने एक कार्ड भी लगाया, जिस पर लिखा था, अस्तित्व को कृतज्ञता, करुणा, प्रेम, खुशी और उम्मीद से भरने के लिए धन्यवाद। साझा किए गए वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हम सभी की खुशी और उम्मीद के लिए पौधे लगाना।”

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं और प्रशंसकों को अक्सर नए झलक दिखाती रहती हैं। अभिनेत्री पति और बेटी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक क्लिप डाली, जिसमें देवी समंदर किनारे बीच पर खेलती नजर आईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लिप को फिर से साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह बहुत प्यारा है!

छोटी सी एंजल के लिए एड-ए-मम्मा को चुनने के लिए धन्यवाद।” (एड-ए-मम्मा आलिया भट्ट के ब्रांड का नाम है।) बिपाशा बसु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में नजर आई थीं। सीरीज का निर्देशन भूषण पटेल ने किया था और कहानी को विक्रम भट्ट ने तैयार किया था। ‘डेंजरस’ में बिपाशा के साथ करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी और सुयश राय भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। इस सीरीज का प्रीमियर 2020 में एमएक्स प्लेयर पर हुआ था। वहीं, बिपाशा बसु के पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर एक्शन थ्रिलर ‘फाइटर’ में नजर आए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म में करण सिंह के साथ ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। - (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news