कारोबार

दिवंगत नवनीत की आंखें देंगी दो लोगों को दृष्टि
10-Jan-2025 1:05 PM
दिवंगत नवनीत की आंखें देंगी दो लोगों को दृष्टि

 राजनांदगांव नवदृष्टि फाउंडेशन की पहल 

राजनांदगांव, 10 जनवरी। नव दृष्टि फाउंडेशन ने बताया कि सदर बाजार स्थित इन ऑर्बिट  क्लॉथ  शॉप के संचालक  राजनांदगाव निवासी श्री नवनीत जी बरडिया के आकस्मिक निधन के पश्चात  बरडिया  परिवार द्वारा उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीन लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी। श्री नवनीत बरडिया के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयास पर नवनीत के पिता श्री बंसीलाल बरडिया , भाई अभिषेक बरडिया,बहन निधि बरडिया ने नेत्रदान हेतु सहमति दी। 

फाउंडेशन ने बताया कि राजनांदगांव उदयाचल नेत्र चिकित्सालय के अशोक मोदी जी के सहयोग से  डॉ  राज  नारायण  द्विवेदी  एवं  डॉ के  के  शर्मा ने  कॉर्निया कलेक्ट किए। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य तरुण आढ़तिया, फनेंद्र जैन,मनीष भाई संहिता, शैलेश  गणात्रा व  दिव्या बेन नगदिया पुरे समय श्री बरडिया के निवास स्थान  सदर बाजार में  उपस्थित रहे व् नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया। अभिषेक बरडिया ने कहा आज उनके भाई की  मृत्यु के बाद उनकी आँखों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी एवं उनका  परिवार नवनीत भाई   के नहीं रहने से सदमे में  है किन्तु  नवनीत भाई  हमेशा समाज को व् परिवार को  प्रेरणा देते रहेंगे

फाउंडेशन ने बताया कि फनेंद्र जैन  ने कहा पिछले कुछ समय से राजनांदगांव में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ी है जिसके  परिणाम स्वरूप नेत्रदान  बढे हैं आज श्री नवनीत भाई   के नेत्रदान से नेत्रदान प्रक्रीया को गति मिलेगी व् समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी और हमारी संस्था के अभियान को गति मिलेगी एवं हमारी संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ेगा

फाउंडेशन ने बताया कि नवदृष्टि फाउंडेशन की दिव्या बेन नगदिया ने कहा  हमारी संस्था लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान , त्वचादान हेतु  सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान या त्वचादान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news