कारोबार
रायपुर, 30 जनवरी। रायपुर की ऑर्थोडॉन्टिस्ट डॉ. स्तुति अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। हाल ही में राजधानी के समता कॉलोनी स्थित ओम डेंटल हॉस्पिटल में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां न्यूजीलैंड से आई एक 9 वर्षीय बालिका का सफल दंत उपचार किया गया।
प्रसिद्ध ऑर्थोडॉन्टिस्ट डॉ. स्तुति अग्रवाल ने अपनी विशेषज्ञता से बच्ची के टेढ़े-मेढ़े दांतों को ठीक कर उसे एक आत्मविश्वास भरी मुस्कान लौटाई है। उन्होंने बताया कि क्या थी मुख्य समस्या? 9 साल की इस छोटी मरीज के दूध के दांत समय पर नहीं टूटे थे। इस वजह से उसके मसूड़ों के अंदर से आने वाले स्थायी दांतों को सही जगह नहीं मिल पा रही थी और वे अपनी जगह से हटकर टेढ़े-मेढ़े निकल रहे थे। दांतों की इस बनावट के कारण बच्ची काफी परेशान थी और उसे अपनी मुस्कान बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी, जिसका असर उसके आत्मविश्वास पर भी पड़ रहा था।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विदेश के मुकाबले भारत और रायपुर को क्यों चुना? मरीज के परिजनों ने बताया कि न्यूजीलैंड में इस तरह के ऑर्थोडॉन्टिक ट्रीटमेंट (दंत सुधार उपचार) की लागत बहुत अधिक है। साथ ही, वहां सर्वसुविधाजनक संसाधनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास अपॉइंटमेंट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने रायपुर के ओम डेंटल हॉस्पिटल और डॉ. स्तुति अग्रवाल पर भरोसा जताया।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यहां ट्रीटमेंट कराकर उन्हें ये समझ आया कि ओम डेंटल हॉस्पिटल में न्यूजीलैंड से ज्यादा अनुभवी डॉक्टरों की टीम और क्वालिटी ट्रीटमेंट मौजूद है, जिससे उनका पूरा परिवार प्रभावित हुआ और फिर बाद में उनके माता-पिता और नानी ने भी यहां अपने दांतों का ट्रीटमेंट करवाया।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बिना दर्द के हुआ सफल उपचार। डॉ. स्तुति अग्रवाल (आर्थोडोंटिस एंड डेंटोफेसिएल आर्थोपेडिक्स) ने बच्ची की स्थिति का गहन विश्लेषण किया और उपचार की प्रक्रिया शुरू की। डॉक्टर ने बताया कि यह ट्रीटमेंट पूरी तरह से पेनलेस (दर्द रहित) था, जिससे बच्ची को पूरे समय कोई असुविधा नहीं हुई। सही समय पर उपचार मिलने से भविष्य में होने वाली जटिलताओं को टाल दिया गया। बच्ची अब अपनी नई मुस्कान से बेहद खुश है और उसके चेहरे पर खोया हुआ आत्मविश्वास लौट आया है।


