मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनके परिवार ने मुंबई में 87 करोड़ रुपये में दो आलीशान फ्लैट खरीदे
09-Jan-2025 9:23 AM
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनके परिवार ने मुंबई में 87 करोड़ रुपये में दो आलीशान फ्लैट खरीदे

मुंबई, 8 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई के जुहू में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनमें से एक उनकी मां करुणा डेविड धवन के साथ और दूसरा उनकी पत्नी नताशा के साथ है। स्क्वायर यार्ड्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि उसने पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है।

धवन ने एक ही आवासीय परियोजना में दोनों अपार्टमेंट खरीदे हैं।

स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने अपनी मां करुणा डेविड धवन के साथ मिलकर छठी मंजिल पर एक संपत्ति खरीदी है और दूसरी अपनी पत्नी नताशा के साथ मिलकर सातवीं मंजिल पर एक संपत्ति खरीदी। दोनों अधिग्रहणों की कुल राशि 86.92 करोड़ रुपये है।"

सलाहकार ने कहा कि ये अपार्टमेंट ट्वेंटी बाय डी'डेकोर में हैं, जो जुहू में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना है।

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अपनी मां के साथ संयुक्त रूप से खरीदा गया अपार्टमेंट 42.40 करोड़ रुपये में आया है। इसमें 429.06 वर्ग मीटर (4,617 वर्ग फुट) का कारपेट एरिया और 471.96 वर्ग मीटर (5,069 वर्ग फुट) का निर्मित क्षेत्र है।

एक अलग लेनदेन में, स्क्वायर यार्ड्स ने बताया कि धवन और उनकी पत्नी नताशा ने उसी आवासीय परियोजना में सातवीं मंजिल का अपार्टमेंट 44.52 करोड़ रुपये में खरीदा है।

यह संपत्ति 474.92 वर्ग मीटर (5,112 वर्ग फुट) का बड़ा कारपेट एरिया और 522.41 वर्ग मीटर (5,624 वर्ग फुट) का निर्मित क्षेत्र प्रदान करती है।

दोनों लेनदेन जनवरी 2025 में पंजीकृत किए गए थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news