राष्ट्रीय

7 मैच 37 रन और 1 विकेट और तेजस्वी कहते हैं विराट उनके नेतृत्व में खेले : नीरज कुमार
03-Dec-2024 5:13 PM
7 मैच 37 रन और 1 विकेट और तेजस्वी कहते हैं विराट उनके नेतृत्व में खेले : नीरज कुमार

पटना, 3 दिसंबर । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मंगलवार को जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मोर्चा खोल दिया। तेजस्वी के उस बयान पर जेडीयू हमलावर रही। जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि क्रिकेट के दिनों में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके नेतृत्व में खेले थे। तेजस्वी ने कहा था कि वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर रहे हैं। उनके साथ खेले हुए कई क्रिकेटर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। कुछ माह पहले तेजस्वी यादव द्वारा दिए बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी किया। पोस्टर का नाम दिया गया, प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि विराट कोहली उनके नेतृत्व में खेले।

आज हम लोग उनकी सच्चाई का खुलासा कर रहे हैं। तेजस्वी अपने क्रिकेट करियर में कितने मैच खेले, कितने विकेट लिए। वह तो झारखंड से खेलते थे। झारखंड के साथ दूसरे राज्यों की टीम के साथ जो मैच हुए, सारा डाटा दिया गया है। तेजस्वी ने पूरे करियर में सात मैच खेले। इसमें कुल 37 रन बनाए। एक विकेट भी इसमें शामिल है। तेजस्वी यादव सिर्फ क्रेडिट लेना चाहते हैं। उन्हें क्रेडिट लेना है तो लीजिए। लेकिन विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले थे, यह कहकर अपनी जग हंसाई मत करवाइए। लालू प्रसाद यादव ने बिहार के खेल की यह स्थिति कर दी थी कि झारखंड जाकर खेलना पड़ा। 2021 में एनडीए की सरकार ने फैसला लिया था कि खेल विश्वविद्यालय बनाएंगे।

यह हमारे लिए उपलब्धि है। यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है। महिला सशक्तिकरण में बिहार रोल मॉडल बन रहा है। बता दें कि बिहार विधानसभा को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। कई बार तेजस्वी यादव को 9वीं फेल भी कहा गया है। बिहार विधानसभा का चुनाव साल 2025 में होना है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 200 प्लस सीट का टारगेट रखा है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news