सोमवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बर्निये के खिलाफ संसद में दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.
बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वो ये अविश्वास प्रस्ताव हार जाएंगे.
सोमवार को वामपंथी सांसद एलेक्सिस कॉर्बिये ने संसद में कहा, "बर्निये का कार्यकाल समाप्त हो गया है."
मिशेल बर्निये सितंबर की शुरुआत में फ्रांस के प्रधानमंत्री बने थे. बर्निये दक्षिणपंथी रिपब्लिकन्स पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका लंबा राजनीतिक करियर रहा है. (bbc.com/hindi)