मनोरंजन

'क्वीन ऑफ द साउथ' सिल्क स्मिता की बनेगी बायोपिक, फर्स्ट लुक आया सामने
02-Dec-2024 3:57 PM
'क्वीन ऑफ द साउथ' सिल्क स्मिता की बनेगी बायोपिक, फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबई, 2 दिसंबर । साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर 'सिल्क स्मिता' के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों के लिए खास खबर सामने आई है। अभिनेत्री के जीवन पर फिल्म बनेगी। फिल्म में सिल्क का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने पहली झलक भी दिखाई है। एसटीआरआई सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिल्क के बायोपिक का ऐलान किया है। इसके साथ ही फिल्म में स्मिता का रोल प्ले करने को तैयार अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ'', सदाबहार खूबसूरत सिल्क स्मिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

उनके परिवार के आशीर्वाद और आभार के साथ उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ द साउथ' की एक झलक आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। टीजर की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अखबार और मैग्जीन में हर जगह सिल्क स्मिता की खबर देखकर पूछती हैं ''आखिर कौन है यह स्मिता।'' इसके बाद उनका असिस्टेंट कहता है साउथ ब्यूटी और फिर सिल्क की पहली झलक सामने आती है। टीजर में स्मिता सड़क पर निकलती हैं और फिर उन्हें वहां पर खड़ी भीड़ देखने लगती है। टीजर में यह भी बताया जाता है कि सिल्क ने अपने 17 साल के करियर में 5 भाषाओं में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया।

फिल्म के टीजर में अभिनेत्री को एक महिला नहीं राजकुमारी बताया गया है। 'सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ' पर पहले भी 'द डर्टी पिक्चर' टाइटल के साथ फिल्म बन चुकी है। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर लीड रोल में थे। साल 2011 में सिनेमाघरों में आई 'द डर्टी पिक्चर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news