ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 703 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया, जिनमें से प्रतिभाशाली उम्मीदवारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और अपने परिवार का मान बढ़ाया। इस बार परीक्षा का आयोजन कुल 243 पदों के लिए किया गया था।
मृणमयी शुक्ला: डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा
बिलासपुर की नर्मदा नगर निवासी मृणमयी शुक्ला ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बनने का अपना सपना साकार किया। मृणमयी ने अपने छठे प्रयास में यह सफलता हासिल की। वर्तमान में राज्य वित्त सेवा में कार्यरत मृणमयी ने बताया, "नौकरी के साथ पढ़ाई करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए लगन से तैयारी की।" परिवार के समर्थन और निरंतर प्रयासों ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
किरण राजपूत: किसान की बेटी ने रचा इतिहास
लोरमी की किरण राजपूत ने चौथा स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादे किसी भी कठिनाई को पार कर सकते हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली किरण का कहना है, "सफलता के लिए रिवीजन और फोकस सबसे महत्वपूर्ण हैं। मेरा अगला लक्ष्य आईएएस बनना है, और इसके लिए मैं यूपीएससी की तैयारी में जुट गई हूं।"
दिव्यांश चौहान: घर से की गई मेहनत लाई रंग
पेंड्रा के 26 वर्षीय दिव्यांश चौहान ने तीसरी बार के प्रयास में 7वीं रैंक हासिल की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद प्रशासनिक सेवाओं की ओर रुख करने वाले दिव्यांश का सपना डिप्टी कलेक्टर बनना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और घर पर की गई कड़ी मेहनत को दिया।