ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। इस बीच आईजी अमरेश मिश्रा ने शनिवार को एसएसपी लाल उमेद सिंह की टीम के साथ क्राइम रिव्यू बैठक की। यह बैठक दीपावली और राज्योत्सव के बाद पहली बैठक थी। इसमें 28-30 नवंबर को नवा रायपुर में होने वाले डीजीपी कांफ्रेंस की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इसे संबोधित करने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल भी आ रहे हैं।
आज की बैठक में राजधानी जिले में बढ़ते अपराधों की समीक्षा कर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा और निर्देश दिए गए। साथ ही साल भर हुए अपराधों पर दिसंबर से पहले आरोपियों की धरपकड़ और कार्रवाई पर भी जोर दिया। बैठक में हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी,करणी सेना की धमकी और सेना पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा की हरी झंडी पर आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक में सभी एएसपी,सीएसपी, डीएसपी और टीआई शामिल रहे।


