ताजा खबर

ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
15-Nov-2025 1:23 PM
ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जगदलपुर, 15 नवंबर।
नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के नयापारा में बीती रात एक ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आमदई माइंस में प्रयुक्त एक ट्रक नयापारा के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक और बाइक सवार तीन युवकों के बीच दुर्घटना हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है।

घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन की गति, सड़क की स्थिति और अन्य परिस्थितियों की जांच की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट