मनोरंजन

अगले जन्म में एक्टर प्रभास जैसा बेटा चाहती हैं जरीना वहाब, बोलीं- 'वो बेहतरीन इंसान'
28-Nov-2024 3:42 PM
अगले जन्म में एक्टर प्रभास जैसा बेटा चाहती हैं जरीना वहाब, बोलीं- 'वो बेहतरीन इंसान'

मुंबई, 29 नवंबर । फिल्म और टीवी जगत की दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब ने साउथ के सुपर स्टार प्रभास की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह अगले जन्म में प्रभास जैसा बेटा चाहती हैं। लहरें टीवी को दिए इंटरव्यू जरीना ने अपनी इच्छा प्रकट की। अभिनेत्री ने बताया कि वह प्रभास के साथ ‘राजा साहब’ टाइटल फिल्म में काम कर रही हैं। बोलीं, "मैं प्रभास के साथ फिल्म ‘राजा साहब’ कर रही हूं। आपको वह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। मैं आपको प्रभास के बारे में एक बात बता दूं कि उनके जैसा कोई नहीं। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और मैं कहती हूं, मुझे अगले जन्म में दो बेटे चाहिए। एक प्रभास और दूसरा सूरज। प्रभास में कोई अहंकार नहीं है।

“फिल्म में तीन अभिनेत्रियों के साथ अन्य कई कलाकार हैं, लेकिन पैक-अप के बाद प्रभास सभी को अलविदा करना नहीं भूलते। हालांकि उन्हें सबको बाय बोलने की क्या जरूरत है? प्रभास की तारीफ में अभिनेत्री ने बताया, खास बात है कि अगर आपको भूख लगी है और आप यह बात उनसे बोल देंगे तो फिर प्रभास अपने घर पर फोन करेंगे और 40-50 लोगों के लिए खाना ऑर्डर करेंगे। वह बोलते हैं कि मैं सिर्फ आपको ही नहीं, सबको खिलाऊंगा। तारीफ में अभिनेत्री ने आगे कहा, “सच में? मैं आपको बता नहीं सकती कि वह कितने अच्छे इंसान हैं। भगवान उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दें। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं प्रभास के साथ काम करूंगी। उन्होंने मुझे और सेट पर अन्य कलाकारों को भी सहज किया। हमने कुल सात शेड्यूल किए हैं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं। मैंने उन्हें कभी किसी के साथ गलत व्यवहार करते या कभी किसी से ऊंची आवाज में बात करते नहीं देखा। -- (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news