अंतरराष्ट्रीय

मिस्र : लाल सागर में सफारी बोट पलटी, दो दिन बाद भी सात लोग लापता, तलाश जारी
28-Nov-2024 3:33 PM
मिस्र : लाल सागर में सफारी बोट पलटी, दो दिन बाद भी सात लोग लापता, तलाश जारी

काहिरा, 28 नवंबर । मिस्र के लाल सागर तट पर सफारी बोट पलटने के दो दिन बाद भी सात लोग लापता हैं। मिस्र के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता गरीब अब्देल-हाफेज के अनुसार,दक्षिण-पूर्वी लाल सागर तट पर एक सफारी बोट पलट गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले दो दिनों में सर्च अभियान के दौरान अब तक पांच लोगों को बचाया गया है और चार शव बरामद किए गए हैं। हादसे वाले दिन 28 लोगों लोगों को बचाया गया था।

अब्देल-हाफेज ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी मार्सा आलम शहर में लापता लोगों की तलाश जारी है। दरअसल, सी स्टोरी नाम वाली बोट में 44 यात्री सवार थे, इनमें 13 लोग मिस्र से थे और 31 11 देशों के नागरिक शामिल थे। इनमें जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड शामिल है। मिस्र में स्थित चीनी दूतावास ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दो चीनी पर्यटकों को घटनास्थल के पास से गुजरने वाले जहाज की मदद से बचाया गया ।

दूतावास ने दोनों पर्यटकों से संपर्क किया है, दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। बाद में दूतावास ने दोनों पर्यटकों के हवाले से पुष्टि की है कि वे नाव पर सवार केवल वही चीनी नागरिक थे। मिस्र के अधिकारियों ने बताया कि नाव रविवार को मार्सा आलम में पोर्ट गालिब से रवाना हुई थी और शुक्रवार को हर्गहाडा मरीना पहुंचने वाली थी। हालांकि, लाल सागर प्रांत के नियंत्रण केंद्र को सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5:30 बजे चालक दल के एक सदस्य से संकट संकेत मिला था। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि नाव लहर से टकराने के पांच से सात मिनट के अंदर ही डूब गई थी, जिसमें कुछ यात्री समय रहते केबिन से बाहर नहीं निकल पाए थे। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news