ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवंबर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 10-12 वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 के पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को परीक्षा में बैठने का एक अवसर दे रहा है। इसकी सूचना तीन दिन बाद जारी कर रहा है।
आधिकारिक विग्यप्ति में मंडल उप सचिव ने कहा है कि ऐसे विद्यार्थी कक्षा 11वीं में ऑन लाईन प्रविष्टि एवं अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं तथा ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित हो गये उनके लिये 26 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष विलम्ब शुल्क रू. 1540/- प्रति छात्र के साथ क्रेडिट योजना / स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये पोर्टल पुनः प्रारंभ ओपन किया गया हैं। अवधि में समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शुल्क भुगतान की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें।