ताजा खबर
उत्तर प्रदेश में डकैती का आरोपी 17 साल बाद महाराष्ट्र से पकड़ा गया
27-Nov-2024 11:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ठाणे, 27 नवंबर । उत्तर प्रदेश, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ठाणे पुलिस के साथ मिलकर उप्र से डकैती और लूट के 2007 से फरार आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश बाबूलाल गुप्ता उर्फ सतीश तिवारी के रूप में हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में उसका पता चला और सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अलमापुर गांव का निवासी गुप्ता उत्तरी राज्य में डकैती और लूट के दो मामलों में वांछित था।
अधिकारी ने बताया कि उप्र एसटीएफ को ठाणे अपराध शाखा के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के सहयोग से कई स्थानों पर तलाशी अभियान के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे