ताजा खबर

हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात
27-Nov-2024 9:17 AM
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात

झारखंड चुनाव के नतीजों के बाद मंगलवार को जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

गृह मंत्री के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की.

उन्होंने कहा, "आगे भी मुलाकात होगी. बहुत सारी बातें हैं. हम लोगों की सरकार बननी है. हम आशीर्वाद के लिए आए थे."

झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन की जेएमएम को 34 सीटें मिली हैं, जबकि उनके गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस को 16 और राष्ट्रीय जनता दल को 4 सीटें मिली हैं.

झारखंड में हुए हाल में विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट