ताजा खबर

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बजरंग पुनिया ने डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से मार्च महीने में मना कर दिया था. निलंबन 23 अप्रैल 2024 से माना जाएगा.
नाडा ने उन्हें 23 अप्रैल 2024 को निलंबित किया था जिसके ख़िलाफ़ उन्होंने अपील की थी. इसके बाद नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को आरोप का नोटिस भेजे जाने तक इस फैसले को रद्द कर दिया था.
बीते 23 जून को नाडा ने पुनिया को नोटिस भेजा. इसे भी पुनिया ने चुनौती दी. इस मामले की सुनवाई नाडा का डोपिंग पैनल कर रहा था.
यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के प्रदर्शन में उनका साथ देने को लेकर पुनिया सुर्खियों में रहे.
बीते सितम्बर में, हरियाणा चुनाव से पहले वो पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्हें ऑल इंडिया किसान कांग्रेस की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.
बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता थे. (bbc.com/hindi)