ताजा खबर

रायपुर, 25 नवम्बर। अधेड़ महिला के साथ सोमवार रात गैंगरेप करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है । महिला मे आज ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक युवक की उससे पुरानी पहचान है। सोमवार शाम 05.30 बजे आरोपी प्रेमलाल साहू ने फोन कर पीडिता को अपने घर बुलाया । इस पर पीडिता अपने स्कूटी से आरोपी के बुलाये पते पर जाने के लिये निकली थी। इसके बाद पीडिता स्कूटी को एक दूसरी जगह रखकर तीनो आरोपियो के साथ उनके आटो में बैठकर उनके द्वारा बताये गये जगह पर पहुंची। जहां पर तीनो आरोपियो एवं पीडिता ने एक साथ शराब का सेवन किया। और फिर तीनो आरोपी ने गैंगरेप किया गया। इस रिपोर्ट पर थाना मुजगहन पुलिस ने धारा 70 बी.एन.एस दर्ज कर तलाश शुरू की । और तीनों को गिरफ्तार किया। इनमें राजू उर्फ राजीव साहू 21 प्रेमलाल साहू 29 धनेश्वर निषाद 33 साल तीनो ग्राम कांदुल थाना मुजगहन।