कारोबार

विजिटर्स ने कहा-वाकई सुपरस्टार हैं सभी उत्पाद
रायपुर, 26 नवंबर। स्टारशाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अनेकांत जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ अंकित जैन ने बताया कि श्रीराम बिजनेस पार्क विधानसभा रोड में द लोकल (बैंड बाजा बाजार) शॉपिंग एंटरटेनमेंट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय शॉपिंग एंटरटेनमेंट फेस्टिवल का समापन रविवार को हुआ। यह आयोजन राजधानी रायपुर में विगत कई वर्षों से हो रहा है।
श्री जैन ने बताया कि इससे इस वर्ष छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड स्टार साइन एंटरटेनमेंट पार्टनर के रूप में जुड़ा है। इस फेस्टिवल में स्टार साइन के प्रोडक्टस आकर्षण का केंद्र रहे। सभी ने कहा कि स्टार साइन के प्रोडक्टस वाकई में सुपरस्टार है। खासकर स्टार साइन बिग टीवी और विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। यहां आकर लोगों को बड़ा प्राउड फील हुआ कि छत्तीसगढ़ का एक अपना मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है,जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के होम अप्लायंसेज बनता है। काफी आकर्षक प्रोड्क्टस और बेस्ट रेंज उपलब्ध है।
श्री जैन ने बताया कि इस बेहद खास शॉपिंग एंटरटेनमेंट फेस्टिवल में स्टार साइन का स्टॉल लोगों को काफी आकर्षित किया। इसकी खासियत 85 इंच वेबओएस है। 3 साल की वारंटी इस श्रेणी में है। हमारे पास 32 इंच से शुरू होकर 85 इंच तक की स्मार्ट टीवी की रेंज है,जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों अवेलेबल है।
श्री जैन ने बताया कि 50 और 85 इंच तक की स्मार्ट टीवी वेबओएस टेक्नोलॉजी,मैजिक रिमोट के साथ उपलब्ध है। 32 और 43 इंच गूगल टीवी एवेलेबल है। वाशिंग मशीन सेमी ऑटोमेटिक 7.2 से 10 केजी तक अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। मिक्सर ग्राइंडर तीन मॉडल के साथ 500 वोल्ट,750 वोल्ट एवं 1150 वोल्ट के उपलब्ध हैं।।हमारे पास सीलिंग फैन की भी काफी आकर्षक रेंज है। 5 साल की वारंटी के साथ उपभोक्ता एक बार लेकर लांग टाइम के लिए निश्चित हो सकते हैं। ऐसे ही हमारे पास कमर्शियल एंड होम कूलर है, जो काफी आकर्षक हैं। दूर से ठंडी हवा का अहसास कराते हैं।