कारोबार

42 प्रतिशत से अधिक कैल्शियम ऑक्साइड वाले 4 चूना पत्थर, 2 लौह अयस्क 3 बॉक्साइट ब्लॉक की हो रही नीलामी
02-Jul-2025 3:40 PM
42 प्रतिशत से अधिक कैल्शियम ऑक्साइड वाले 4 चूना पत्थर, 2 लौह अयस्क 3 बॉक्साइट ब्लॉक की हो रही नीलामी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 2 जुलाई। 
मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में खनिज क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए चूना पत्थर, लौह अयस्क और बॉक्साइट खनिज के नए ब्लॉकों की ई-नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।  आज नवा रायपुर अटल नगर में निवेशकों के लिए प्री-बिड सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

इसे संबोधित करते हुए मुख्यमत्री के सचिव एवं खनिज सचिव  पी. दयानंद ने कहा कि  छत्तीसगढ़ में  कोयला, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह अयस्क, बॉक्साइट, टिन, लीथियम, कोबाल्ट तथा रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे 28 से अधिक प्रमुख खनिजों की भरपूर उपलब्धता है। छत्तीसगढ़ में अब तक 51 खनिज ब्लॉकों की सफल नीलामी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग में गठित स्पेशल टास्क फोर्स के माध्यम से विभिन्न खनिजों का अनुसंधान किया जा रहा है। इसके साथ ही सोनाखान भवन में एक ड्रिल कोर लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है, ताकि अन्वेषण की गुणवत्ता और सटीकता को सुदृढ़ किया जा सके।

खनिज सचिव  दयानंद ने यह भी बताया कि डीजीएम द्वारा चयनित कुल 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जा रही है, जिनमें 4 चूना पत्थर, 2 लौह अयस्क और 3 बॉक्साइट ब्लॉक शामिल हैं। चूना पत्थर के 200 मिलियन टन से अधिक भंडार बलौदाबाजार, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में स्थित हैं, जिनमें औसतन 42 प्रतिशत से अधिक कैल्शियम ऑक्साइड की मात्रा आंकी गई है। 

 

खनिज विभाग के संचालक  रजत बंसल ने ई-नीलामी प्रणाली की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि निविदा पोर्टल पर सभी खनिज ब्लॉकों से संबंधित विवरण उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष 3-4 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले उद्योगों की स्थापना की संभावना के साथ इन क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर व्यापक रोजगार सृजन होगा।
इस अवसर पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के डीडीजी अमित धारवाडक़र, संयुक्त संचालक  अनुराग दीवान,  संजय कनकाने सहित विभिन्न निवेशक, औद्योगिक प्रतिनिधि, भूवैज्ञानिक एवं तकनीकी विशेषज्ञ तथा खनिज एवं उद्योग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट