मनोरंजन

इंटरनेशनल एमी 2024: ‘द नाइट मैनेजर’ सर्वश्रेष्ठ ‘ड्रामा सीरीज’ का पुरस्कार जीतने से चूकी
26-Nov-2024 11:19 AM
इंटरनेशनल एमी 2024: ‘द नाइट मैनेजर’ सर्वश्रेष्ठ ‘ड्रामा सीरीज’ का पुरस्कार जीतने से चूकी

नयी दिल्ली, 26 नवंबर। आदित्य रॉय कपूर अभिनीत ‘द नाइट मैनेजर’ शृंखला का भारतीय संस्करण 2024 के अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार पाने से चूक गया और इसे ‘ड्रामा सीरीज’ श्रेणी में फ्रांसीसी शो ‘लेस गौट्स डी डियू’ (ड्रॉप्स ऑफ गॉड) से हार का सामना करना पड़ा।

शो में अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला ने भी काम किया है। यह 14 श्रेणियों में भारत की ओर से एकमात्र प्रविष्टि थी।

संदीप मोदी और प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित यह शृंखला जॉन ले कैरे के उपन्यास तथा ब्रिटिश शो दोनों का रूपांतरण है।

न्यूयॉर्क में सोमवार की रात आयोजित इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी भारतीय हास्य अभिनेता वीर दास ने की। वीर ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता था।

अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक पेज पर विजेता का नाम साझा किया।

पोस्ट में लिखा गया है, ‘‘‘लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड)’ को ‘ड्रामा सीरीज’ के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार दिया गया है...।’’

इस श्रेणी में अन्य नामांकित शो में ऑस्ट्रेलिया से ‘द न्यूजरीडर - सीजन- 2’ और अर्जेंटीना से ‘इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो’ (सीजन-2) शामिल थे।

शेफाली शाह द्वारा अभिनीत ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन-1, सर्वश्रेष्ठ ‘ड्रामा सिरीज’ (2020) के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र भारतीय शृंखला है।

अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों के लिए बेल्जियम, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, जापान और जर्मनी जैसे देशों से नामांकन किया गया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news