खेल
रायपुर, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से दिनांक 07 से 10 नवंबर 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में यूथ अंडर-17 (जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ अंडर 13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग आज संपन्न हुयी ।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की यूथ अंडर-17 (जुनियर) तथा यूथ अंडर-13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय रायपुर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेश लुनिया जी ने किया ।