खेल
रायपुर, 9 नवंबर। इंटर कॉलेज खो-खो स्पर्धा के आयोजक ने बताया कि नेताजी सुभाश महाविद्यालय, बेलभाठा, अभनपुर में उच्च षिक्षा विभाग छ.ग. षासन के तत्वाधान में रायपुर परिक्षेत्र स्तरीय अन्तर्महाविद्यालय खो-खो (पुरूश) प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाश महाविद्यालय, बेलभाठा, अभनपुर द्वारा 8 नवम्बर को किया गया है। रायपुर परिक्षेत्र के 11 महाविद्यालयो की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री इन्द्रकुमार साहू विधायक अभनपुर विधानसभा के, मुख्य आतिथ्य एवं खेमराज कोसले, ललित मिश्रा, सोमेषचंद्र पाण्डेय के विषिश्ट आतिथ्य में षुभारंभ हुआ।
आयोजक ने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल मैच नेताजी सुभाश महावि. अभनपुर व षा.जे.यो.छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर के मध्य हुआ जिसमें षा.जे.यो.छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर 05-03 अंक से विजयी रही।
आयोजक ने बताया कि द्वितीय सेमीफाइनल मैच यु.टी.डी. रायपुर व षासकीय महाविद्यालय, अभनपुर के मध्य हुआ जिसमें यु.टी.डी. रायपुर, 17-02 अंक से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच षा.जे.यो.छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर व यु.टी.डी. रायपुर, के मध्य खेला गया जिसमें यु.टी.डी. रायपुर, 10-05 अंकों से विजयी रही।