ताजा खबर
प्रदेश के लिए 20 हजार करोड़ की सड़के मंजूर
08-Nov-2024 10:56 PM
रायपुर, 8 नवंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने रोड कांग्रेस के उदघाटन समारोह में प्रदेश में फोरलेन और टू लेन सड़कों, राजधानी रायपुर में चार फ्लाईओवर सहित अन्य सड़क परियोजनाओं के लिए बीस हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। सीएम विष्णु देव साय ने श्री गडकरी का, 3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार जताया है। साय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गों से जोड़ा जाए, क्योंकि मजबूत अर्थव्यवस्था के निर्माण में पक्की व गुणवत्तापूर्ण सड़कों का विस्तार हमारी सबसे बड़ी ताकत है।