जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने छंटनी का एलान किया है. छंटनी के इस नए एलान के तहत लगभग 9 हज़ार कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी.
कंपनी के मुताबिक़, वैश्विक स्तर पर निर्माण से संबंधी समस्याओं और चीन और अमेरिका में बिक्री गिरने से यह फ़ैसला करना पड़ा है.
जापान की कार निर्माता कंपनी ने कहा है कि वह लगभग 9 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करेगी. वैश्विक स्तर पर कंपनी का प्रोडक्शन क़रीब पांच फ़ीसदी तक गिरा है.
हालांकि अभी तक निसान ने इस छंटनी से जुड़े बीबीसी के सवालों का कोई भी जवाब नहीं दिया है.
निसान के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर मकोतो उचिदा ने कहा, “इन बदलावों का यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि कंपनी खुद को छोटा कर रही है. निसान अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने और ज़्यदा लचीला बनाने के लिए पुर्नगठन भी शुरू करेगी.”(bbc.com/hindi)