खेल

न्यूज़ीलैंड से शर्मनाक हार के बाद सचिन और सहवाग ने क्या कहा?
04-Nov-2024 10:13 AM
न्यूज़ीलैंड से शर्मनाक हार के बाद सचिन और सहवाग ने क्या कहा?

टेस्ट सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड से 0-3 से हार के बाद टीम इंडिया भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के निशाने पर है. भारत को ऐसी शर्मनाक हार का सामना अपनी ज़मीन पर करना पड़ा है.

रविवार को तीसरा टेस्ट मैच भी भारत ने 25 रनों से गंवा दिया था. इसके बाद से ही टीम की आलोचना हो रही है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भारत की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सचिन ने लिखा, "घर में 3-0 से हार के बाद आत्ममंथन की ज़रूरत है. क्या इसके पीछे तैयारी की कमी, ख़राब शॉट सेलेक्शन या फिर प्रैक्टिस मैच की कमी, वजह थी?"

सचिन ने तीसरे टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत की तारीफ़ भी की.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने लिखा, "शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीला प्रदर्शन दिखाया और ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया. उनके फ़ुटवर्क ने एक कठिन पिच को पूरी तरह से अलग बना दिया. वह बस शानदार थे."

न्यूज़ीलैंड के लिए सचिन ने लिखा, "पूरी सिरीज़ में लगातार प्रदर्शन करने के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम श्रेय की हक़दार है. भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा रिज़ल्ट है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भारत के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, टीम इंडिया का अपने घर में यह शर्मनाक प्रदर्शन है. न्यूज़ीलैंड को इस शानदार जीत के लिए बधाई.

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत की हार पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया का समर्थन करना ज़रूरी है पर हमारी टीम ने बहुत ख़राब प्रदर्शन किया है. स्पिन खेलने की कला को बेहतर बनाने की ज़रूरत है."

सहवाग ने सलाह देते हुए लिखा, "कुछ प्रयोग छोटे फ़ॉर्मैट में अच्छे हो सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ग़ैर ज़रूरी प्रयोग करना असल में बहुत बुरा था. टॉम लैथम और उनके लड़कों को बधाई. आपने वह कर दिखाया जो हर मेहमान टीम के लिए एक सपना होता है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news