कारोबार

किंग सीएनजी ऑटो की साईं टीवीएस में ऑफर-बुकिंग शुरू
02-Nov-2024 2:26 PM
किंग सीएनजी ऑटो की साईं टीवीएस में ऑफर-बुकिंग शुरू

रायपुर, 2 नवंबर। देवपुरी मेन रोड एवं लालपुर में स्थित साईं टीवीएस के संचालक ने बताया कि टीवीएस किंग सीएनजी ऑटो अब आपके शहर रायपुर में उपलब्ध होने लगा है साईं टीवीएस में इसका शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है।  त्योहारों को ध्यान में रखते हुए टीवीएस के नवीनतम सीएनजी में किंग डीलक्स, किंग ड्यूरामैक्स प्लस एवं किंग कार्गो को उपलब्ध कराया गया है  इन ऑटो की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है शोरूम कीमत 2,51,488 /- से शुरू कर दी गई है इन सीएनजी ऑटो में शानदार माइलेज कम प्रदूषण एवं शानदार प्रदर्शन का लाभ ग्राहकों को मिलता है। बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news