कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ 2024 स्कूल शिक्षक पुरस्कार से शिक्षकों का किया सम्मान
02-Nov-2024 2:25 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ 2024 स्कूल शिक्षक पुरस्कार से शिक्षकों का किया सम्मान

रायपुर, 2 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोगात्मक/नवाचारी शिक्षण पद्धतियों का प्रयास करने वाले व्यक्तिगत शिक्षक प्रशिक्षकों को मान्यता देने के लिए, कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में 26 अक्टूबर, 2024 शनिवार को सर्वश्रेष्ठ स्कूल शिक्षक पुरस्कार 2024 प्रदान किया। देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाने और उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शुक्ला, आईएएस, पूर्व प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त एवं अखिल भारतीय परिसीमन आयोग के सदस्य डॉ. सुशील त्रिवेदी, आईएएस उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल के विज्ञान संकाय एवं विज्ञान विभाग के समन्वयक श्री एम.एन. सिंह थे।

विश्वविद्यालय ने बताया कि  विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया और एक आकर्षक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा सुश्री रितु वर्मा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. आलोक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को शिक्षा से संबंधित कई पहलों पर संबोधित किया।  डॉ. सुशील त्रिवेदी ने भारतीय संविधान पर बुनियादी तथ्य प्रस्तुत किए। श्री एम.एन. सिंह ने नासा, एम.आई.टी. आदि की अपनी यात्राओं के अनुभव साझा किए।

विश्वविद्यालय ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय की डॉ. सुनयना शुक्ला ने ज्ञानवर्धक सत्र दिया, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news