मनोरंजन

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में अदार पूनावाला होंगे आधी कंपनी के हिस्सेदार
22-Oct-2024 9:29 AM
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में अदार पूनावाला होंगे आधी कंपनी के हिस्सेदार

अदार पूनावाला के नेतृत्व वाले सिरीन प्रोडक्शन और बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बीच साझेदारी हुई है.

अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन में दो हज़ार करोड़ रुपयों का निवेश किया है. इस निवेश के ज़रिए पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.

एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए 'धर्मा' प्रोडक्शन ने बताया कि अदार पूनावाला के नेतृत्व वाले सिरीन प्रोडक्शन ने एक समझौते के तहत करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और धर्मैटिक एंटरटेनमेंट (संयुक्त रूप से धर्मा) में एक-एक हज़ार करोड़ रुपयों का निवेश किया है.

करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन भारत के प्रमुख फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. दो हज़ार करोड़ रुपये के निवेश से सिरीन प्रोडक्शन के पास अब धर्मा प्रोडक्शन की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी आ गई है. जब कि बाकी की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी करण जौहर के पास बरकरार है.

कंपनी के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर करण जौहर कंपनी के सभी क्रिएटिव काम का नेतृत्व करेंगे.वहीं अपूर्वा मेहता चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर के तौर पर काम करेंगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news