ताजा खबर

आवापल्ली में टावर गिरने से चपरासी की मौत
05-Oct-2024 8:59 PM
आवापल्ली में टावर गिरने से चपरासी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 अक्टूबर।
शनिवार की शाम बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में टावर गिरने से एक चपरासी की मौत हो गई है। मृतक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ था। 

जानकारी के मुताबिक आवापल्ली में शाम को अचानक मौसम बदला और गरजके साथ हवा चलने लगी। इसी दौरान आईसीडीएस व कृषि कार्यालय  के पास लगे पुराने टावर के गिरने से उसकी चपेट में आये गटपल्ली सत्यम निवासी माड़वीपारा आवापल्ली के सिर में गहरी चोट लगने से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

उसका शव अभी अस्पताल की मच्र्युरी में रखा गया है। सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी ने बताया कि देर शाम होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट