ताजा खबर

रायपुर, 1 अगस्त। घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने बड़ी मांग को देखते हुए रायपुर हैदराबाद के लिए एक अतिरिक्त उड़ान संचालित करने का शेड्यूल जारी किया है। इस उड़ान से चार पांच घंटे का कामकाज निपटाकर लोग अपने अपने शहर लौट सकेंगे।
इंडिगो इस समय सुबह और शाम दो उड़ानें संचालित कर रहा है। यह अतिरिक्त उड़ान 23 सितंबर से शुरू होगी। जो हैदराबाद से दोपहर 2.20 टेकआफ कर 3.55 बजे रायपुर लैंड करेगी। और वापसी में रायपुर से 4.25 बजे टेक आफ कर शाम 5.50 बजे हैदराबाद लैंड करेगी। इससे पहले इंडिगो 16 अगस्त से रायपुर -प्रयागराज के बीच उड़ान फिर से शुरू करेगा। यह उड़ान करीब छह माह पहले बंद कर दी गई थी। अब यह नियमित उड़ान दोपहर 12.05 बजे रायपुर से उड़़कर 1.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 20 मिनट के हाल्ट के बाद वापसी में दोपहर 1.50 बजे प्रयागराज से उड़कर 3.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।
Dear Travel Partner,
We are pleased to announce our additional frequency to HYD effective 23rd Sep as follows;
6E6263 HYD RPR 1420 1555
6E6327 RPR HYD 1625 1750
HYD = Hyderabad