ताजा खबर
विधानसभा इलाके के स्कूल कल बंद रहेगें, भवन्स ने घोषित की छुट्टी
23-Jul-2024 11:06 AM
.gif)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 जुलाई। बुधवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए सड्ढू, आमासिवनी नरदहा, सेमरिया स्थित निजी स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया है । घेराव के दौरान पंडरी, खम्हारडीह से गुजरने वाले सभी रास्तों पर सोमवार शाम से ही बड़े बड़े बैरिकेड लगा दिए गए हैं। इसके चलते स्कूल बसों की आवाजाही प्रभावित होगी । इसे देखते आरके शारडा विद्या मंदिर भवन्स ने छुट्टी घोषित कर दिया है । वहीं शाम तक डीपीएस, ग्यानगंगा, ब्राइटन एनएच गोयल भी घोषित कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे