ताजा खबर
‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव जीता तो आपकी सारी समस्याएं हल हो जाएंगी: राज बब्बर
15-May-2024 10:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुरुग्राम, 15 मई। गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा है केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर व्यापार क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
उन्होंने वकीलों की एक सभा में यह भी कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो उनके सभी मुद्दों का समाधान करेगा।
मंगलवार शाम यहां सदर बाजार में व्यापारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए बब्बर ने दावा किया कि भाजपा सरकार पिछले दस वर्ष से व्यापारियों का शोषण कर रही है।
पूर्व सांसद ने कहा कि गुरुग्राम के निवासियों को न केवल अनधिकृत बस्तियों में बल्कि पॉश कॉलोनियों में भी बिजली, पानी और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बब्बर ने कहा कि आम लोगों को निजी एजेंसियों और सरकार का भ्रष्ट गठजोड़ झेलना पड़ता है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे