मनोरंजन

चेन्नई में अपकमिंग फिल्‍म 'गेम चेंजर' की शूटिंग कर रहे हैं राम चरण
01-May-2024 5:03 PM
चेन्नई में अपकमिंग फिल्‍म 'गेम चेंजर' की शूटिंग कर रहे हैं राम चरण

मुंबई, 1 मई । स्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'गेम चेंजर' की शूटिंग के लिए इन दिनों चेन्नई में हैं।

आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने कहा कि एक्‍टर शूटिंग के लिए दो दिनों तक चेन्नई में रहेंगे।

राम चरण को बुधवार को खाकी पैंट के साथ कैजुअल सफेद शर्ट पहने हवाई अड्डे में प्रवेश करते देखा गया। उन्होंने बेसबॉल कैप, धूप का चश्मा और स्नीकर्स के साथ अपना लुक पूरा किया।

'गेम चेंजर' एक तेलुगु पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है जिसमें राम चरण ने ट्रिपल भूमिका निभाई है। फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस जे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर शामिल हैं।

एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्‍म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज द्वारा लिखी गई है। यह पहली बार नहीं है जब राम और कियारा स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

दोनों ने इससे पहले बोयापति श्रीनु की फिल्म 'विनय विद्या राम' में अभिनय किया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

 (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट