खेल
अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वैश के फाइनल में
24-Feb-2024 12:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 24 फरवरी । अभय सिंह ने अब्देलरहमान अब्देलखलेक पर 3-1 की आसान जीत के साथ टोरंटो में गुडफेलो क्लासिक स्क्वैश के फाइनल में प्रवेश किया।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ने 9000 अमेरिकी डॉलर की प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मिस्र के खिलाड़ी को 54 मिनट में 11-5, 6-11, 11-7, 11-6 से हराकर अपने दूसरे पीएसए चैलेंजर टूर फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई में जेएसडब्लू विलिंगडन इवेंट जीतने के कई महीने बाद यह उनका दूसरा पीएसए चैलेंजर टूर फाइनल है।
विश्व में 66वें नंबर के अभय, जिन्होंने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में टीम स्वर्ण और मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था, खिताब के लिए वेल्स के इलियट मॉरिस डेवरेड से भिड़ेंगे।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे