मनोरंजन

शंकर महादेवन के बैंड ‘शक्ति’ को मिला बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का ग्रैमी
05-Feb-2024 11:30 AM
शंकर महादेवन के बैंड ‘शक्ति’ को मिला बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का ग्रैमी

@RecordingAcad


शंकर महादेवन के म्यूज़िक बैंड ‘शक्ति’ के ‘दिस मूमेंट’ एल्बम को बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है.

शक्ति बैंड में गिटारिस्ट जॉन मैकलॉफ़लिन, तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन हैं और गायक शंकर महादेवन हैं.

ये एक फ़्यूजन बैंड है. इस कैटेगरी में बोकांते, सुज़ाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों का नॉमिनेशन था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट