ताजा खबर
अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या
30-May-2023 9:11 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
न्यूयॉर्क, 30 मई | फिलाडेल्फिया में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय मूल के 21 वर्षीय एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। खलीज टाइम्स ने बताया कि केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले जूड चाको को रविवार (स्थानीय समय) पर काम से लौटते समय गोली मार दी गई थी।
उनके माता-पिता 30 साल पहले अमेरिका चले गए थे।
पुलिस अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्ट-टाइम काम करने वाले छात्र चाको पर लूट के प्रयास के दौरान दो लोगों ने किया हमला।
उसका अंतिम संस्कार शनिवार को फिलाडेल्फिया के मलंकारा कैथोलिक चर्च में होने की संभावना है।
इसके पहले इस साल अप्रैल में, आंध्र प्रदेश के एक 24 वर्षीय छात्र साईश वीरा की ओहियो में एक फ्यूल स्टेशन पर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे