ताजा खबर
राहुल गांधी के समर्थन में बोले अरविंद केजरीवाल- विपक्ष को ख़त्म करके....
24-Mar-2023 10:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाओं का आना जारी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में एक पार्टी के शासन का माहौल बनाया जा रहा है.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, "लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है. देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है. पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है. 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज देश में जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है. विपक्ष को ख़त्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं. मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे