खेल

दक्षिण अफ़्रीका ने भारी संघर्ष के बाद भारत को दिया 107 रनों का लक्ष्य
28-Sep-2022 10:18 PM
दक्षिण अफ़्रीका ने भारी संघर्ष के बाद भारत को दिया 107 रनों का लक्ष्य

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के आगे जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य रखा है.

दक्षिण अफ़्रीका ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और एक समय दक्षिण अफ़्रीका की टीम तीसरे ओवर में 5 विकेट खोकर 9 रनों पर खेल रही थी.

शुरुआती झटकों के बावजूद दक्षिण अफ़्रीका ने संघर्ष जारी रखा जिसमें केशव महाराज के 41 रनों का बड़ा योगदान रहा. उनके अलावा एडेन मरकरम ने 25 रन और वेन परनेल ने 24 रन बनाए.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.


अन्य पोस्ट