अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तानी नौसेना ने भारतीय जहाज पर सवार 9 लोगों की बचाई जान: रिपोर्ट
12-Aug-2022 1:49 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के 'डॉन' अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में डूबे एक भारतीय जहाज पर सवार नौ लोगों की जान बचाई है.
ये सभी एक भारतीय जहाज के चालक दल के सदस्य थे.
पाकिस्तानी नौसेना ने अपने एक बयान में कहा, "नौसेना ने इमरजेंसी कॉल का तुरंत जवाब दिया और पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने पास के एक व्यापारी जहाज 'माउंट क्रुइबेके' से डूबते जहाज के फंसे हुए चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया."
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय जहाज "जमना सागर" 9 अगस्त को बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर के पास अपने 10 चालक दल के सदस्यों के साथ डूब गया था.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे