खेल
साक्षी मलिक ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया एक और गोल्ड
06-Aug-2022 8:38 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत की साक्षी मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
62 किलोग्राम के फ़ाइनल में एक समय साक्षी मलिक 0-4 से पीछे चल रही थी.
लेकिन शानदार वापसी करते हुए उन्होंने अपनी विरोधी खिलाड़ी कनाडा की एना गोडिनेज़ को को चित्त कर दिया.
ये बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में कुश्ती में भारत का दूसरा गोल्ड है. इससे पहले बजरंग पुनिया ने गोल्ड जीता था. इस तरह इस राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या आठ हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलीट लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा- मैं साक्षी मलिक को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देता हूँ. वे प्रतिभा की पावरहाउस हैं. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे