Today's Picture
जगदलपुर से चित्रकोट जाने वाले रास्ते में करंजी के पास से इंद्रावती नदी गुजरती है। पानी का बहाव कम होने पर नदी के उस पार वाले गांव के लोग पैदल या मोटर सायकल से नदी पार कर शहर के लिए आते हैं। स्थानीय लोग यहांं छिंद का रस निकालकर उसे बड़े-बड़े प्लास्टिक के ब्लाडर में भरकर अपनी मोटर सायकल से बेचने शहर आते हैं। जो इनकी आमदनी का मुख्य स्रोत है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज
21-Jan-2026 9:43 PM


