Today's Picture

अधीक्षिका हटाओ ...
05-Sep-2024 9:19 PM
अधीक्षिका हटाओ ...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


गुरुवार दोपहर कालीबाड़ी स्थित आदर्श पोस्टमैट्रिक छात्रावास की बालिकाओं ने प्रदर्शन किया। वे छात्रावास की अधीक्षिका को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रही थी। उनके हाथों में शिक्षक दिवस जेल में मनाएंगे जैसे पोस्टर भी थे। छात्राएं अधीक्षिका पर ट्यूशन, कोचिंग में जाने से रोकने, और मेल मुलाकात के लिए कम अवसर देने का आरोप लगा रही थीं।


अन्य पोस्ट