फेसबुक की कंपनी मेटा ने एआई से वीडियो बनाने का एक एप्लीकेशन फेसबुक पर देना शुरू किया है। और अपनी तरफ से कई तरह के वीडियो सैम्पल के लिए सामने रखे भी हैं। पिछले कई दिनों से फेसबुक पर यह वीडियो दिख रहा है जिसमें महात्मा गांधी दोनों हाथों में पिस्तौल लिए हुए, सफेद रंग का कमीज सारी बटनें खुले हुए, और नीचे काली धोती और उस पर कारतूसों वाली बेल्ट पहने हुए दौड़ रहे हैं। गांधी तो हत्यारे नाथूराम गोडसे की गोलियों के शिकार होने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गांधी को इस तरह कातिल के अंदाज में दौड़ते दिखाकर भी फेसबुक भारत में कारोबार कर रहा है!