सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि की ऑफिशियल वेबसाइट है 8 दिनों से बंद
01-Mar-2021 11:24 PM
 संत गहिरा गुरु विवि की ऑफिशियल वेबसाइट है 8 दिनों से बंद

  छात्र परेशान, आज़ाद सेवा ने सौंपा ज्ञापन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 मार्च। आजाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट फॉर्म भरना एवं अन्य चीजों के लिए छात्रों के द्वारा उपयोग में लिया जाता है, लेकिन विगत 8 दिनों से वेबसाइट बंद होने के कारण छात्र ना अपना रिजल्ट चेक कर पा रहे हैं ना स्पेशल परीक्षा का फॉर्म भर पा रहे हैं, जिससे छात्रों को बहुत असुविधा हो रही है। जिसके कारण विश्वविद्यालय को स्पेशल परीक्षा की बार-बार तिथि बढ़ाना पड़ रहा है।

आज़ाद सेवा संघ के द्वारा कहा गया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे छात्र परेशानी मुक्त सके। समस्याओं का निवारण न होने पर हमारे द्वार विश्विद्यालय घेराव किया जाएगा। इस दौरान जिला महासचिव मयंक सोनी जिला सचिव अतुल गुप्ता प्रतीक गुप्ता सुशांत रणवीर आदि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट