सरगुजा
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा सुनवाई, 274 दावाकर्ता हुए उपस्थित
22-Jan-2021 8:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 21 जनवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सरगुजा द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि सुनवाई के 7वें दिन 23 जनवरी को बतौली विकासखण्ड के 15 ग्रामों के 702 दावाकर्ताओं को आहुत किया गया था जिसमें 274 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 124 दावाकर्ताओं ने दावे के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किया। श्री नागवंशी ने बताया कि 23 जनवरी 2021 को विकासखण्ड बतौली के गोविंदपुर, बटाईकेला, बिशुनपुर, रतनपुर, चिपरकाया, पोकसरी, मानपुर, कालीपुर, करदना, सरमना, शिवपुर, मांजा, पोपरेंगा, विरिमकेला एवं सल्याडीह के दावाकर्ताओं की सुनवाई होगी अर्थात् इस दिन कुल 15 ग्रामों के 702 दावाकर्ताओं की सुनवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे