सरगुजा

हेलमेट पहनकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
20-Jan-2021 10:42 PM
हेलमेट पहनकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,20 जनवरी।
बुधवार को पुलिस लाइन से हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को एसपी सरगुजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में एडिशनल एसपी, एसडीओपी चंचल तिवारी, सीएसपी निगम कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी ई सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। रैली महामाया चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई । इस अवसर पर सभी को हेलमेट पहनने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया।
 


अन्य पोस्ट